
पुलिस ने पीछा कर चोरी के माल सहित दो चोर दबोचे
अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के गाव रायट मे दो दिन पूर्व शमीना बेगम पत्नी शकील खां के कुन्डल चोरी कर लिये गये तथा चोरी का प्रकरण प्रकाश मे आया पीडित ने उक्त घटना की तहरीर थाने पर उसी दिन दे दी, तहरीर पाकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरु कर दी आज पला मोड़ पर पुलिस टीम चेकिगं कर रही थी पचपेड़ा से एक वाइक रायट की तरफ जा रही थी कि पुलिस को देख दोनो वदमाश वाइक छोड कर भागने लगे। वीरमपुर चौकी प्रभारी राजूराणा ने फसलों मे दोनों का पीछा किया , सलमानपुत्र बुद्धा खाँ निवासी नीवरी अल्हदादपुर थाना लोधा एवं सलमान पुत्र शाहवुददीन निवासी नीवरी थाना रोरावर को दवोच लिया। थाना लाकर पूछताक्ष की गयी दोनो वदमाशो ने अपने अरोप स्वीकार किये तथा महिला शमीना वेगम पत्नी शकील रवाँ निवासी रायट के सोने के कुण्डल बरामद किये क्षेत्रीय जनता ने उपनिरीक्षक राजू राणा के प्रति सहानभूति प्रदान की है।