
सड़क हादसे में घायल युवती की उपचार के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम
अलीगढ़।खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी 17 वर्षीय हेमलता अपनी बहन रेखा को सोमवार की दोपहर सीएचसी खैर से दवा दिला कर अपने ताऊ अमर सिंह के साथ मोपेड पर बैठकर घर के लिए जा रही थी तभी रास्ते में ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी थी जिसमें तीनों लोग घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां आज मंगलवार की सुबह तड़के 17 वर्षीय हेमलता ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना से मृतिका के परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया था। पुलिस मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है।