
ग्रह कलेश के चलते महिला ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
जनपद कासगंज क्षेत्र के गांव जारई निवासी भीकम सिंह ने अपनी 24 वर्षीय बेटी माया देवी की शादी दादो क्षेत्र के गांव मोहकम नगला निवासी वीरेश के साथ 5 वर्ष पूर्व की थी अपनी सामर्थ्य अनुसार दान दहेज देकर की थी रविवार को पति पत्नी में आपस में विवाद हो गया था जिसके चलते पति खेत पर पहुंच चला गया, पत्नी ने कमरे में लगी खूंटी पर दुपट्टा बांध के गले में लटक गई उसी दौरान बच्चों ने देख लिया और शोर मचा दिया महिला को तुरंत उतार कर निजी हॉस्पिटल वरुण ड्रामा में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई मौत की सूचना मायके पक्ष को दे दी। मायका पक्ष भाई अर्जुन भतीजा अंकिता पहुंच गए उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।