एटा#ब्रेकिंग
डंपर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

जैथरा। जैथरा-एटा मार्ग स्थित कसौलिया मंदिर पर हुआ हादसा
दो बाइकों पर सवार थे तीन व्यक्ति
एक बाइक सवार की मौके पर हुई मौत
हादसे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
जैथरा थानाध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह ने घायलों को भिजवाया अस्पताल
गंभीर घायल को जैथरा पीएचसी से हायर सेंटर किया गया रेफर
तीसरे घायल का जैथरा पीएचसी पर चल रहा उपचार
हादसे में जैथरा थानाक्षेत्र के ग्राम चिलौली निवासी कल्लू की हुई मौत
मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जैथरा थानाक्षेत्र में कसौलिया मंदिर के समीप हुई घटना