
बाइक के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, धक्का लगने से महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
अलीगढ़ क्षेत्र के थाना इगलास की कस्बा गोरई चौकी क्षेत्र निवासी अनिल पुत्र छोटे लाल की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक 26- 12- 2018 को सरकारी अस्पताल से चोरी हो गई थी । चोरी गई बाइक को मंगलवार को गांव के ही विनोद पुत्र नत्थी सिंह के घर के अंदर खड़ी देखा तो बाइक मालिक अनिल ने उसने अपनी बाइक को मांगा इसी बात को लेकर विनोद के परिवारीजनों ने अनिल के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर अनिल की मां रानी देवी 55 वर्षीय मौके पर पहुंच गई इसी दौरान उन्हें मारपीट कर रहे युवकों ने धक्का दे दिया धक्का लगते ही रानी देवी जमीन पर गिर पड़ी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई । गुस्साए ग्रामीणों ने गोरई चौकी के सामने सब रख कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर जाम लगा दिया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही मौके से पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है।