
एटा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने सूचित किया है कि सोशल मीडिया, न्यूज़ चैनल के माध्यम से कमपोजिट विद्यालय विरामपुर विकासखंड शीतलपुर में मध्यान्ह भोजन का वितरण मीनू के अनुसार एवं गुणवत्तापूर्ण न दिए जाने की शिकायत प्रकाश में आई थी। जिसके संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी शीतलपुर को स्थलीय जांच कर जांच आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था। खंड शिक्षा अधिकारी शीतलपुर की जांच आख्या प्राप्त होने के बाद प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए श्रीमती कामना जोहरी प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय विरामपुर, विकास खंड शीतलपुर के निलंबन की कार्रवाई की गई है।