
इंडिया क्रिकेटर किशोर शर्मा ने चयनित किए तीन खिलाड़ी
वॉइज में गोपाल और गर्ल्स में गरिमा व जागृति को मिला बेस्ट क्रिकेटर अवार्ड
एटा। शहर की पुलिस लाइन स्थित साईं क्रिकेट एकेडमी बीते रोज जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में क्रिकेट की ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला क्रिकेट लीग के ट्रायल के दौरान मुख्य चयनकर्ता के रूप में इंडियन रेलवे की ओर से यूपी रणजी ट्रॉफी में चयनकर्ता रहे पूर्व इंडिया ए क्रिकेटर किशोर कुमार शर्मा ने 3 बच्चों का चयन किया। जिन्हें एटा बेस्ट क्रिकेटर का अवार्ड दिया गया। ट्रेन में एक वॉइज और दो गर्ल्स क्रिकेटर अवार्ड से सम्मानित हुए हैं।
जिला क्रिकेट लीग ट्रायल प्रतियोगिता में शामिल हुए क्रिकेट खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए इंडियन रेलवे के और से यूपी रणजी ट्राफी के पूर्व इंडिया ए क्रिकेटर किशोर कुमार शर्मा ने बच्चों को जानकारी दी की वर्तमान समय में शिक्षा के अतिरिक्त खेल सबसे बेहतर माध्यम अपनी पर्सनालिटी और तरक्की के नए आयाम हासिल करने का है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई वे बोले कि आज शिक्षा के साथ खेल मैं यदि अभिरुचि है तो नौकरी की गारंटी है। अन्यथा की स्थिति में सर्विस पाना सिर्फ दिवास्वप्न रह गया है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए एटा लीग में चयनित हुए गोपाल यादव को स्पाइक शूज भेंट किए और उन्हें बेस्ट क्रिकेटर का अवार्ड दिया। वही ट्रायल के टैलेंट सर्च करके दो बालिकाओं को भी टी-शर्ट भेंट कर बेस्ट अवार्ड से नवाजा। इनमें गरिमा और जागृति बेस्ट खिलाड़ी रही है।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अखिल दीक्षित ने जानकारी दी किस श्री शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए टीम में रह चुके हैं वह 14 वर्ष इंडियन रेलवे के कोच रहे और चयनकर्ता के रूप में उन्होंने अपनी उपलब्धि देश के समक्ष रखी। यही नहीं 5 वर्ष रणजी ट्रॉफी के चयनकर्ता भी रहे। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राकेश गांधी, स्वागत पचौरी साजन देवास में महिला क्रिकेट कोच मोनिका सिंह वीरभान सिंह गांधी शोभित गुप्ता गौरव दिक्षित हरेंद्र मोहन सारस्वत गोल्डी नितिन गुप्ता अलीम खान और राहुल शर्मा आदि तमाम खिलाड़ी व पदाधिकारी मौजूद थे।