किसान आंदोलन की वजह से एटा से कासगंज तक प्रशासन में हड़कंप,

किसान आंदोलन की वजह से एटा से कासगंज तक प्रशासन में हड़कंप, लखीमपुर खीरी की घटना से आक्रोशित किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय कासगंज के सामने बैठकर सड़क जाम की

एटा में कल 11:00 बजे प्रशासन एवं किसान नेताओं के बीच वार्ता होगी, कासगंज प्रशासन ने दो हफ्ता का समस्याओं का समाधान का वक्त मांगा एवं आशीष प्रताप गांधी कासगंज के जिलाध्यक्ष वने

एटा।आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 04.10.2021 को 25 वें दिन भी अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन जारी रहा धरना स्थल पर सर्वप्रथम लखीमपुर खीरी मैं कल हुई दर्दनाक घटना में शहीद हुए किसान भाइयों की वजह से आंदोलनकारी किसानों में काफी आक्रोश था जिसको देखते हुए जिला प्रशासन एटा की तरफ से अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक मिश्रा जी सीओ सिटी के साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों को साथ लेकर धरना स्थल पहुंचे जहां आक्रोशित किसानों से उन्होंने वार्ता की क्योंकि पिछली बार 25 को वार्ता को दिए गए समय पर मीटिंग को रद्द करने की वजह से किसानों में काफी आक्रोश था जिस को शांत कराते हुए उन्होंने अपने अधिकारियों की गलती को मानते हुए कल पुनः 11 बजे से मीटिंग आयोजित कर संबंधित अधिकारियों एवं किसान नेताओं के साथ बिंदुवार समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन दिया तत्पश्चात संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का काफिला जनपद कासगंज में पूर्व निर्धारित 4 अक्टूबर की किसान पंचायत को सफल बनाने के लिए कासगंज के नदरई पुल पर पहुंचा जहां जनपद कासगंज की टीम ने गर्मजोशी के साथ पूरे का काफिले का स्वागत किया तत्पश्चात कासगंज के जिलाधिकारी कार्यालय पर किसानों का जत्था पहुंचा जहां पर जिलाधिकारी उपस्थित नहीं थे जिससे आक्रोशित किसान जिलाधिकारी कार्यालय गेट के सामने ही सड़क पर बैठ गए और लगभग 3 घंटे तक किसानों की पंचायत जिला अधिकारी कार्यालय के गेट के सामने सड़क पर ही चलती रही उसके बाद प्रभारी ए0 डी0 एम0 कासगंज एवं सीओ के 15 दिन में समस्याओं के समाधान के आश्वासन के पश्चात पंचायत को स्थगित किया गया तथा समझौता हुआ कि 2 सप्ताह बाद जिलाधिकारी कासगंज की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें आज के प्रदर्शन में उठाई गई मांग पत्र में उठाई गई बिंदु का समाधान का पूरा विवरण दिया जाएगा ।

संगठन के प्रति लगन एवं मेहनत को देखते हुए अव तक संगठन में जिलाप्रभारी कई जिम्मेदारी निभा रहे आशीष प्रताप गांधी को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष कासगंज मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सोलंकी, युवा प्रदेश प्रवक्ता विनय वकील साहब, मंडल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, युवा मंडल महासचिव संदीप कुमार, जिला महासचिव विनय कुमार, युवा जिला महासचिव अभिषेक कुमार, युवा जिला महासचिव राहुल जी, जिला अध्यक्ष बबलू नागर, जिला प्रवक्ता आशुतोष, दुर्गेश कुमार, हर्षवर्धन सिंह,राकेश कुमार

जिलाध्यक्ष कासगंज आशीष प्रताप गांधी, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार, पुष्पेंद्र कुमार श्रीवास्तव, साहब सिंह, जिला महासचिव अमोल गौतम, संरक्षके ओम प्रकाश, युवा जिला अध्यक्ष नीरज यादव, सरदार करनैल सिंह, बॉबी ठाकुर, छत्रपाल सिंह ठाकुर, जितेंद्र कुमार, संजय खान सहित आदि लोग उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks