
ऐटा का बेटा बना भारतीय सेना में कैप्टन ” जिला का नाम किया रोशन, दादा महेन्द्र पाल सिंह यादव व पूरे परिवार तथा क्षेत्रबासियों को है गर्व। कामयाबी उन्ही को मिलती है जिनके हौसलों में जान होती है, पंखो से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। इस कहावत को सिद्ध कर दिखाया जिला ऐटा के युवा अधिकारी कैप्टन सचिन यादव ने, कैप्टन सचिन यादव के पिता का पैतृक गांव बलीदादपुर, तैहसील जलेसर जिला ऐटा है ! कैप्टन सचिन यादव के पिता शिशु पाल सिंह यादव ऑटोमेटिव इंडस्ट्री में बरिष्ठ अधिकारी है ! कैप्टन सचिन यादव दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े है वह पढाई में शुरू से ही मेधावी छात्र रहे और दसवीं, बारहबी में अच्छे अंकौ के साथ स्कूल टॉप किया, उसके बाद उन्होंने दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग किया। कैप्टन सचिन यादव का साल 2017 में इंजीनियरिंग का फाइनल परिणाम आने से पहले ही तीन सरकारी नौकरियों में चयन हुआ और पहली बार में ही दो SSB पास किये, और तीनो सेनाओ में चयन होने के बाद उन्होंने भारतीय सेना को चुना, अट्ठारह महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून से जून 2019 में लेफ्टीनेंट बने और साल 2021