
एटा।अवगत कराना है कि दिनांक 03.10.2021 को समय करीब 14:41 बजे श्री विक्रम सिंह प्रधान पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी नयागांव थाना नयागांव जिला एटा ने सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 75 वर्ष है जो बीमारी हालत में घूमता हुआ पूरन सिंह पुत्र हरबीर सिंह निवासी नयागांव थाना नयागांव जिला एटा की दुकान पर 2 दिन पूर्व आ गया था तथा वहीं पर खाना खा पी रहा था। आज दोपहर को तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण इनकी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है यदि किसी को इनके संबंध में कोई भी जानकारी हो या मिले तो कृपया दिए गए नंबरों पर संपर्क कर अवगत कराएं ~
सीयूजी नयागांव – 9454403251
थानाध्यक्ष नयागांव – 91493 92550