11 निरीक्षकों के किये तबादले

एटा ब्रेकिंग…

जिले में कानून व्यवस्था को कायम रखने के चलते एटा एसएसपी उदय शंकर सिंह ने 11 निरीक्षकों के किये तबादले ,

निम्नांकित निरीक्षक/उ०नि०ना०पु० को तत्काल प्रभाव से राजकीय कार्यहित में रिक्ति के सापेक्ष नाम के सम्मुख अंकित थाना पर स्थानान्तरित किया गया है।

1- निरी. संजय कुमार जासवाल – पुलिस लाइन्स एटा से पीआरओ व.पु.अ.।

2- निरी. अनिल कुमार सिंह – पुलिस लाइन्स एटा से वाचक व.पु.अ.।

3- निरी. छोटेलाल – पुलिस लाइन्स एटा से विवेचना इकाई, अपराध शाखा।

4- निरी. छत्तरपाल – पुलिस लाइन्स एटा से विवेचना इकाई, अपराध शाखा।

5- निरी. मनोज कुमार- अतिरिक्त निरीक्षक अपराध जलेसर एटा से विवेचना इकाई अपराध शाखा।

6-निरी. सुबोध कुमार उपाध्याय-पुलिस लाइन एटा से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना जलेसर एटा।

7-निरी. समय सिंह पुलिस- लाइन एटा से प्रभारी डीसीआरबी,

8-निरी0 राजवीर सिंह- पुलिस लाइन एटा से प्रभारी यूपी -112

9-निरी. बाबूलाल अहिरवार -पुलिस लाइन एटा से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल।

10-निरी. दिनेश कुमार- पुलिस लाइन एटा से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध अलीगंज एटा।

11-निरी.अनिरुद्ध सिंह- थाना नयागांव से थाना मिरहची।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks