अब तो लगातार हो रही जिले में कोरोना सक्रंमण की बरसात

अब तो लगातार हो रही जिले में कोरोना सक्रंमण की बरसात , चार पॉजिटिव ने काला किया रविवार , डीएम व एसएसपी ने कोरोना फाइटर्स को दिऐ सख्ती बरतने के निर्देश

एटा ! आज रविवार को सुबह कुछ सर्द मौसम में लोगो ने राहत की सांस लेते हुए सरकारी अवकाश का दिन होने के कारण जहां अपने अपने घरों में बेहतर पकवान बनवाकर उसको परिवार सगं सामूहिक रूप से खाने का आनन्द लेने का विचार कर तैयारियां कर रखी थी कि दोपहर आते ही आसमान में सूर्य देवता ने जैसे ही अपने रौद्र रूप का प्रदर्शन करना प्रारम्भ ही किया वैसे ही अचानक कोरोना सक्रंमण की घनघोर बरसात ने स्वादिष्ट भोजन का जायका बदलकर जिले के लोगों के लिए आज का दिन काले रविवार के रूप में तब्दील कर दिया ! वैश्विक महामारी के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा लागू किऐ गए लॉक डाउन के प्रारम्भिक दौर में ही कोरोना वायरस ने सर्वप्रथम जिले की तहसील जलेसर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम गनेशपुर में एक साथ तीन पॉजिटिव केसों की जबर्दस्त दस्तक देकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य प्रशासन को ट्रेलर देते हुए जिले में रहने वाले लोगों को सचेत कर दिया था कि कितना भी प्रयास कर लेना उसे तो शहर से लेकर गांव के अन्तिम छोर तक बरसात करनी है ! जो इस बरसात में न भीग पाया वह यह मान ले कि कुदरत उस पर मेहरबान है ! कोरोना वायरस के संक्रमण के द्वारा अपने आगमन का जो जबर्दस्त ट्रेलर दिया, उसके बाद कोरोना सक्रंमण ने थाना मारहरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम ओरनी में अपनी मौजूदगी का जिला प्रशासन को ऐहसास कराया! हालांकि इन क्षेत्रों में जो लोग कोरोना सक्रंमण की गिरफ्त में आकर कोविड-19 एल-1 हॉस्पीटल में दाखिल हुऐ वह स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 योद्दाओं की बेहतर देखभाल व उचित उपचार एवं कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु दिऐ गए सुझावों पर अमल करते हुए पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर चले गए ! लेकिन कोरोना वायरस की बरसात बीच बीच में जिले के कई स्थानों पर रूक रूक कर होती रही जिसमें थाना कोतवाली देहात के अन्तर्गत आने वाले ग्राम वाहनपुर की एक किशोरी जो टीबी रोग से संक्रमित थी वह कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार होकर मेडीकल कॉलेज अलीगढ में बचायी नही जा सकी, इसी क्रम में मारहरा रोड स्थिति पीएसी बटालियन के एक आरक्षी की पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित होकर सैफई मेडीकल कॉलेज में उपचार के दौरान अपनी दम तोड गयी ! सिलसिला थमा नही क्योंकि कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत होली मुहल्ला क्षेत्र के तकिया मस्जिद के निकट रहने वाला एक बार्बर भी कोरोना पॉजिटिव होकर आगरा में उपचार के दौरान चल बसा! इसके बाद कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बदरिया एवं थाना शकरौली के कस्बा शकरौली सहित जिले की सुदूरवर्ती तहसील अलीगंज के अन्तर्गत आने वाले ग्राम नाबर उसके बाद ग्राम सराय अगहत से बढते हुऐ ग्राम कलिजंर फिर नगला उम्मेद को घेरते हुऐ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के साथ समन्वय बनाते हुए जबर्दस्त प्रयास कर रहे कोविड-19 के महानायक जिलाधिकारी सुखलाल भारती के सरकारी आवास के पीछे सिविल लाइन क्षेत्र एवं शहर से सटे गांव भगीपुर में दस्तक देकर सनसनी फैला दी ! अभी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मैदान ए जगं में कूदे कोविड-19 योद्धा अपने आपको सभांल भी न पाऐ कि लगातार जिले में हो रही कोरोना वायरस के संक्रमण की बरसात ने आज सरकारी अवकाश के जिन रविवार को भी एकदम चार पॉजिटिव केसों की बौछार कर काला कर दिया ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय अग्रवाल एवं कोविड-19 के जिला स्तरीय नोडल डिप्टी सी एमओ डा0 एस सी नागर ने स्वराज्य टाइम्स को बताया कि आज रविवार को एटा शहर के पूर्व से ही हॉट स्पॉट ऐरिया होली मुहल्ला मे टिल्लू हलवाई के सामने वाली गली में 38 वर्षीय चूडी व्यापारी नासिर पुत्र शब्बीर जिसका सगा भाई टीबी एवं मधुमेह रोग के चलते लॉक डाउन में चल बसा था, संदिग्धता के आधार पर नासिर को परिवार सहित जे एल एन महाविद्यालय में क्वारंटीन कराया गया जिसमें नासिर की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है ! इसी के साथ सदर तहसील के थाना सकीट के अन्तर्गत आने वाले कस्बाई मुहल्ला काजी में एक तीस वर्षीय युवक चांद बाबू पुत्र शब्बन जो कि तमिलनाडु से वाया लखनऊ होते हुए एटा आकर सीधे क्वारेन्टाइन फैसलिटी सेन्टर जेएलएन महाविद्यालय में पहुंच गया था उसके सैम्पल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुई है ! इसी क्रम में अलीगंज थाना के अन्तर्गत मैनपुरी रोड पर स्थित ग्राम खरसुलिया में दो युवक एक सौलह वर्षीय मोहित पुत्र मुकेश एवं दूसरा अनुराग पुत्र सतीश पॉजीटिव पाऐ गए हैं! उक्त दोनों युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ दिल्ली से यात्रा करते हुए एटा रोडवेज़ बस स्टैण्ड पर सर्विलांस टीम के सामने स्वयं उपस्थिति होकर स्वास्थ्य परीक्षण कराऐ जिसमें दोनो को बुखार के लक्षण होने पर पांचो ही लोगो की जेएलएन महाविद्यालय क्वेरान्टाइन सेन्टर में क्वारंटीन कराया गया था ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय अग्रवाल ने बताया कि आज पॉजिटिव पाऐ गए चारों मरीजों को कोविड-19 एल-1 हॉस्पीटल सीएचसी बागवाला पर भर्ती कराते हुए इन लोगों के सम्पर्क में आए सभी लोगों को भी क्वारंटीन कराया जा रहा है! जिले में बढते कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा कोविड-19 मे लगे कोरोना फाइटर्स को हॉट स्पॉट क्षेत्रों में त्वरित गति से सख्ती बरतने के निर्देश दिये गये हैं !
Attachments area

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks