
एटा- थाना मलावन पुलिस को मिली सफलता, थाना मलावन क्षेत्र से अपहृत किशोरी को किया सकुशल बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मलावन पर पंजीकृत मु0अ0स0- 171/2021 धारा 363,366 भादवि से संबंधित अपहृता कु0 इंद्रवती पुत्री श्री गुलेश कुमार निवासी दलेलपुर थाना मलावन जनपद एटा को मुखबिर की सूचना पर सकुशल बरामद कर नियमानुसार सुपुर्दगी हेतु थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 श्री प्रभुदयाल शर्मा
2.मु0आ0 सूरजपाल
3.म0आ0 531 बबीता यादव