
एटा- थाना मलावन पुलिस को मिली सफलता, वांछित/वारंटीयों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत थाना मलावन पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में वारंटी तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मलावन पुलिस द्वारा 01 वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 03.10.2021 को थाना मलावन पुलिस द्वारा वारंटीयो की तलाश में अभियुक्तो के घर पर दविश देकर मुखबिर की सूचना पर वारंटी अभियुक्त भानु पुत्र ऐनुल निवासी कस्बा मलावन थाना मलावन एटा सम्बन्धित केस0न0 1212/20 धारा 60 आवकारी अधि0 व 419,420 भादवि को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
- भानु पुत्र ऐनुल निवासी कस्बा मलावन थाना मलवान एटा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 श्री राहुल बालियान
- का0 644 सोनू कुंतल