कल प्रातः 11:00 बजे एटा से मिरहची होते हुए कासगंज में किसान पंचायत कर 6 अक्टूबर से एटा मैं आमरण अनशन शुरू कर 7 को सुबह हवन कर पक्की किसान रसोई का निर्माण हेतु भूमि पूजन कर रात्रि में थाली की रामायण का आयोजन होगा

एटा।आपको अवगत कराना है कि आज 03.10.2021 को 24 वे दिन भी अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन जारी रहा उक्त धरना स्थल पर संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने तय किया कि कल प्रातः 10:00 बजे एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर जनपद एटा फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, आगरा के पदाधिकारी एकत्रित होकर 11:00 बजे से एटा से निकलकर मिरहची थाने होते हुए कासगंज जनपद की किसान पंचायत में शामिल होंगे और कासगंज जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराएंगे तथा एटा में चल रहे अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन को 6 तारीख से बदलकर आमरण अनशन में तब्दील किया जाएगा तथा 7 तारीख से शुरू हो रहे नवदुर्गा के शुभ मुहूर्त को देखते हुए प्रातः काल 10:00 से धरना स्थल पर यज्ञ का आयोजन कर पक्की किसान रसोई का निर्माण कराने हेतु भूमि पूजन किया जाएगा जिससे धरना स्थल पर चल रहे आंदोलन मैं रसोई के सामान को वर्षा, बंदर, कुत्ता आदि से बचाया जा सके और समस्त किसान मजदूर साथियों के सहयोग से उक्त पक्की किसान रसोई के निर्माण के बाद आंदोलन खत्म होने के पश्चात भी प्रतिदिन कचहरी परिसर में दूरदराज से आने वाले किसान मजदूर, भाइयों को नियमित रूप से भंडारा सुचारू कर भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके तथा तय किया गया है कि शासन – प्रशासन की मनसा को देखते हुए यह प्रतीत होता है कि आंदोलन काफी लंबा खिचने वाला है जिसके लिए किसानों के मनोरंजन के लिए भी विभिन्न विधाओं में संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जैसे – संगठन में आस्था रखने वाले शास्त्री, कवि सम्मेलन, देवी जागरण, थाली की रामायण आदि के कार्यक्रम 7 तारीख के बाद निरंतर बदले जाएंगे 7 अक्टूबर शाम समय 8:00 बजे से धरना स्थल पर चल रहे किसानों के आंदोलन में माईक आदि लगाकर दिन और रात्रि में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे सभी किसान, मजदूर भाइयों से अनुरोध है किस समय से आकर दिन और रात्रि के उपरोक्त कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता बढ़ा कर आंदोलन को सफल बनाने का काम करें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सोलंकी, मंडल प्रवक्ता पंडित ओम देव शास्त्री, एस0 पी0 राजपूत, रामनिवास वर्मा, राकेश कुमार, रमेश वर्मा हलवाई, हर्षवर्धन सिंह, रवि चौधरी, वीरेश बीडीसी, अनुपमा पांडे सहित आदि लोग उपस्थित रहे।