पत्रकार ने तहरीर दिया तो डाक्टर अजय गुप्ता ने उल्टा पत्रकार के बिरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया

।। बड़ी ख़बर।।

पत्रकार अर्जुन गुप्ता मामले में पुलिस की एकतरफा कार्यवाही, पीड़ित पत्रकार को ही गिरफ्तार करने पहुंची संग्रामगढ़ थाने की फोर्स।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामगढ़ मे शुक्रवार को कवरेज करने गये अर्जुन गुप्ता पत्रकार को डाक्टरों ने बुरीतरह मारा पीटा था जब पीड़ित ने थाना सग्रामगढ मे तहरीर दिया तो डाक्टर अजय गुप्ता ने उल्टा पत्रकार के बिरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया।

रविवार को बिहार बाजार मे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मीटिंग सुनिश्चित थी मीटिंग मे अर्जुन गुप्ता भी आऐ थे अर्जुन को गिरफ्तार करने पहुची सादे कपड़े मे सग्रामगढ थाना पुलिस अर्जुन को घसीटने लगी तभी बाघराय थाना पुलिस पहुंच गयी पत्रकार मीटिंग स्थल मे पत्रकार की बेज्जती करने पर पत्रकारों मे भारी रोष उतपन्न हो गया।

गुस्साए पत्रकारों ने सग्रामगढ थाना पुलिस के बिरोध मे नारेबाजी करते हुए बाघराय थाना का घेराव कर दोषी डाक्टर के बिरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की माग कर रहे हैं।

प्रतापगढ़ पुलिस के मुखिया सतपाल अंतिल इस मामले पर मूक दर्शक बने हुए हैं, योगी सरकार में पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों पर लगातार हो रहे अत्याचार से लोकतंत्र की आवाज़ पर खतरा बना हुआ है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks