
एटा ~ पारिवारिक कलह से परेशान हो आत्महत्या करने जा रहे युवक की खाकी ने बचाई जान* एटा ~ वाकया कुछ इस तरह है, जब थाना पिलुआ पर तैनात मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार एवं आरक्षी मनोज कुमार थाना क्षेत्र में कोबरा मोबाइल से गश्त कर रहे थे तभी उनकी नजर एक युवक पर पड़ी जो सुन्ना नहर के पुल पर खड़ा था एवं काफी परेशान व उदास नजर आ रहा था साथ ही ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह नहर में कूदने वाला है। स्थिति को भांप कर दोनों पुलिसकर्मियों ने तुरन्त दौडकर युवक को नहर में कूदने से बचाया। युवक को बचाते वक्त वह बार-बार आत्महत्या कर लेने की बात कह रहा था। युवक को समझा बुझाकर सुरक्षित थाना पिलुआ लाया गया, जहां पर प्रभारी निरीक्षक पिलुआ श्री राजीव कुमार द्वारा उसकी परेशानी व आत्महत्या करने प्रयास का कारण पूछा गया तो उसने अपना परिचय विकास पुत्र कुंवरपाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम सुन्ना थाना पिलुआ जिला एटा बताया। प्यार व संवेदनशीलता के साथ पूछने पर उसके द्वारा बताया गया की बड़े भाई के साथ संपत्ति के विवाद को लेकर वह काफी समय से परेशान चल रहा है इसी वजह से वह सुन्ना नहर में आत्म हत्या करने के