दबंग प्रधान की दबंगई

एटा । कोतवाली देहात के गाँव सियपुर में दबंग ग्राम प्रधान रोशन लाल और उसके बेटे अवनैश पर गांव के ही कमलेश कुमार पुत्र ओम शंकर सिंह ने लगाया दुकान में तोड़फोड़ करके सामान तथा 2500 रुपए लूटने का आरोप । पीड़ित कमलेश कुमार का आरोप हैं कि दबंग पिता पुत्र ने उसे और उसके भाई संतोष को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी । डरा सहमा पीड़ित पहुचा पुलिस की शरण में ।