योगी तेरे राज में,गौशालाओं में मरने वाले गौवंश का जिम्मेदार कौन है???
जिम्मेदार ही आखिर आँखे मूदें है तो कौन मरने वाले गौवंशों का है असली गुनहगार ????

एटा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के संरक्षण में रोजाना सख्त से सख्त और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की बात तो होती है तो वही साथ ही स्वयं सूबे के मुखिया गौवंशों की रक्षा व उनके देखरेख आदि को लेकर बहुत ही सजग रहते हैं फिर भी एटा जनपद के एक गौशाला में आय दिन गौवंश अपनी अंतिम साँसे लेते रहते हैं क्योंकि गौशालाओं में उचित खाना पीना राशन इत्यादि न मुहैया कराने जैसे अनेक कारण है। प्रदेश सरकार के नियमों की अनदेखी करना एटा जनपद के अधिकारियों के लिए बहुत तुच्क्ष बात हो गयी है,,, नये नये नियमों को सरकार लाख कोशिश करके लागू करे,,, शायद लगता है एटा जिले के लिए सरकार के आदेशों का कोई मतलब नहीं हो। जी हाँ चौकियेगा मत, आपके जनपद में गौवंशों को मरने के लिए छोड दिया है भूखा, प्यासा। जिसके कारण जनपद में लगभग रोजाना ही दो एकाध गौवंश चारा पानी और उचित दवा और समय पर उपचार ना मिलने के कारण मर रहे हैं। उसी का उदाहरण आपके सामने जनपद की जानी मानी गौशाला का है जहाँ दो दिन से एक गाय भूखी प्यासी और उचित दवा न मिल पाने के कारण मर गई।लेकिन दो दिनों से कोई भी जिम्मेदार ने अपनी जिम्मेदारी नही समझी कि काश मृत गौवंश का क्रिया कर्म हो पाता। बीते सप्ताह पूर्व में भी जिले के उच्चाधिकारियों से मर रहे गौवंशों के बारे में बात हुई लेकिन कुछ भी हल नहीं निकला। जिससे निश्चिंत होकर जिम्मेदार गहरी कुम्भकरणीय नींद में सो रहे हैं उसी का कारण है कि आज फिर मृतक 1 गौवंश का फोटो खीचकर दिखाना पडा है।
शेष खबर बाद में……..मिलेगी आपको गुनाह करने वालों की पूरी जानकारी।