
न्यायालय में गांधी जी की 152वीं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जयंती आजादी का अमृत महोत्सव भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया एटा ,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देश तथा माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश एटा के निर्देशानुसार आज 2 अक्टूबर 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय एटा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152 वीं जयंती एवं आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा संदीप जैन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर शत शत नमन करते हुए माल्यार्पण किया गया तथा उनके द्वारा पुष्प अर्पित किए गए उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण, मीडिएटरगण, पैनल अधिवक्तागण कर्मचारीगण आदि ने पुष्प अर्पित किए गए तत्पश्चात सचिव मनीन्द्र पाल सिंह ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश संदीप जैन द्वारा महात्मा गांधी जी के जीवन एवं संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी महान व्यक्तित्व लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी समाजसेवी दार्शनिक, विद्वान थे। जिन्होंने वंचित और मजदूरों के अधिकारों को लेकर भी आवाज उठाई थी एवं जनपद न्यायाधीश ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव दिनांक 2 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ कर दिनांक 14 नवंबर 2021 तक विधिक जागरूकता हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अमृत महोत्सव बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन एवं संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया, इस अवसर पर राम बाबू यादव, सुबोध भारती, कुमार गौरव, विपिन कुमार-३, विनोद कुमार, कैलाश कुमार, रितेश सचदेवा, श्रीमती रीमा मल्होत्रा अपर जिला जज एवं सौरभ कुमार वर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कृष्ण कुमार सिविल जज (सीडि) जलेसर, युगल शंभू, सिद्धार्थ बरगोती, सुश्री जाग्रति, सुश्री मीना अख्तर, श्रीमती कमलेश कुमारी, ललित कुमार आदि अपर सिविल जज न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण अधिवक्तागण उपस्थित रहे।