ब्रेकिंग न्यूज़
एस डी एम से पिस्टल सटाकर सरेराह लूट का प्रयास।

प्रतापगढ़ में साथी एस डी एम के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले एस डी एम से लूट का प्रयास।
कंपनी गार्डेन के पास अतिरिक्त एस डी एम जल राजन चौधरी के साथ हुई घटना।
बाइक सवार बदमाशों ने पहले एस डी एम पर मारा झपट्टा और फिर सटा दी पिस्टल।
बदमाशों से भिड़े एस डी एम तो चेन टूटकर टी शर्ट में गिरी।
दूसरा बदमाश हुआ हमलावर तो जान बचाकर ट्रांजिट हॉस्टल की तरफ भागे एस डी एम।
नगर कोतवाली इलाके का मामला।