
राष्ट्रीय लोधी महासभा ने किया अमर शहीदों को याद।
–दोनों ही हमारे प्रेरणाश्रोत:-देवेन्द्र लोधी
एटा,
अमर शहीद महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अबसर पर राष्ट्रीय लोधी महासभा एटा ने भी जिले के भिन्न भिन्न स्थानों पर सेवाभाव के करके अमर शहीदों को याद किया।जिले के जलेसर, निधौलीकलां, मारहरा,शीतलपुर, एटा, सकीट, धुमरी आदि स्थानों पर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण ,फल, बिस्कुट वितरण किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार लोधी ने कहा कि दोनों ही शहीद हमारे प्रेरणाश्रोत है।हमे उनके पद चिह्नों पर चलना चाहिए।और मन में राष्ट्र रक्षा सेवा की भावना को लेकर कार्य करना होगा।
इस अवसर पर सेवाभाव में समर्पित रहे जलेसर से जिला उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद राजपूत, कोमल राजपूत,निधौलीकलां से जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र लोधी,नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह लोधी, मारहरा से अरुणेश राजपूत, रिंकू राजपूत, प्रेमसिंह राजपूत, भारत राजपूत, जयपाल सिंह,शीतलपुर खण्ड से आराम सिंह राजपूत, जयप्रकाश लोधी, एटा से संरक्षक जीवाराम वर्मा,जिलाध्यक्ष देवेन्द्र लोधी, जिलाउपाध्यक्ष मनोहर सिंह लोधी, अवनीश लोधी,विनोद कुमार राजपूत, अमित कुमार राजपूत, अतुल कुमार राजपूत, निखिल राजपूत, सकीट से सचिन वर्मा प्रधान, रणवीर सिंह लोधी, पेशकार, विकास, मालिखान सिंह लोधी, विजेन्द्र सिंह, धुमरी से विपिन राजपूत,अलीगंज से निर्दोष राजपूत, विकास राजपूत,वेदप्रकाश लोधी ,आदि लोग मौजूद रहे।