श्रीराम सीता लक्ष्मण व हनुमान जी की आरती उतार कर किया रामलीला का शुभारम्भ

पटियाली विधानसभा 102 से समाजवादी पार्टी की संभावित प्रत्याशी व प्रमुख समाजसेवी श्रीमती किरण यादव जी ने श्रीराम सीता लक्ष्मण व हनुमान जी की आरती उतार कर किया रामलीला का शुभारम्भ

कासगंज।पटियाली कस्बा में चल रही श्रीआदर्श रामलीला महोत्सव के मंच पर आज प्रमुख समाजसेवी किरण यादव जी ने आरती की और कहां जो लोग इस रामलीला को करते हैं उसका मुख्य उद्देश्य यह है किस तरह राम भगवान होते हुए एक साधारण मनुष्य का जीवन में बहुत से कष्ट सहे और पिता के आदेश को मनाकर 14 वर्ष का वनवास काट और लंका के रावण का वध करके अयोध्या लौटे हमें उनकी लीला से कुछ न कुछ सीख मिलती है और कलाकारों द्वारा भगवान राम और रावण युद्ध की लीला प्रस्तुत कि गई और राम ने रावण का वध करके अयोध्या लौटे लीला देखकर किरण यादव जी ने कलाकारों की प्रशंसा की,इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष अनुराग पाण्डेय उर्फ चंदन,उपाध्यक्ष मनीष शाक्य, सचिव नवनीत पांडे,कोषाध्यक्ष अजय राठौर ने किरण यादव जी को सोल कैलेंडर व रामसीता का पीताम्बर भेंट किया इस मौके पर वीरभान परिहार,मु शाहिद,चहात मलिक,राजेश भारद्वाज, ध्रुव यादव,ललित मिश्रा, अवधेश यादव,सोनू सोलंकी,मनीष चौहान, संजय यादव,अभिषेक यादव,अभय सर्वेश यादव,सौरभ पाण्डेय, पंकज मिश्रा,दीपक यादव,कपिल यादव, शिवकुमार लोनिया, प्रमोद यादव,हशमत अली,तारिकअली फारूकी,अमजद,मोनू सक्सेना,महेश सोलंकी, शब्बूभाई,बब्लीभाई, बहुत से भक्तजन मौजूद रहे ।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks