तालाबों, चेकडेम, एवम स्टाफ डेम का जीर्णोद्धार अथवा नवीनीकरण हेतू प्रशिक्षण

मनरेगा योजना अन्तर्गत तालाबों, चेकडेम, एवम स्टाफ डेम का जीर्णोद्धार अथवा नवीनीकरण हेतू प्रशिक्षण

श्री स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत के निर्देशानुसार प्रशिक्षण आयोजित किया गया,जिसमें श्री वानखड़े जी द्वारा परिमाण मूलक एवम गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया एवम परियोजना अधिकारी मनरेगा द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी से सहायक यंत्री,APO एवम उपयंत्रियों अवगत कराया गया जिसमें-
▪️तालाबों, चेकडेम, एवम स्टाफ डेम का जीर्णोद्धार अथवा नवीनीकरण संरचनाओं की वर्तमान जल भंडारण क्षमता में व्रद्धि हो,उक्त क्षमता का उपयोग सिंचाई, मत्स्य उत्पादन एवम सिंघाड़ा उत्पादन कर ग्रामीणों की आय के व्रद्धि हो।
▪️तत्सम शासकीय योजनाओं तथा वित्तीय स्त्रोतों से अभिसरण किया जा सकता हैं।
▪️संस्थागत व्यवस्था हेतु ग्राम पंचायत स्तर में तकनीकी एवम सलाहकार समिति का गठन होगा,समिति में उपयंत्री, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवम पटवारी शमिल होगें।
▪️मत्स्य उत्पादन हेतु सहायक संचालक ,मत्स्य विभाग से भी समन्यव कर कार्य करेगें।
▪️संरचना के चयन के साथ साथ परिणाम मूलक होना अनिवार्य हैं।
▪️संचरना चयन करते समय ग्रामीणों विचार विमर्श कर चिन्हांकन करें।
▪️कृषकों अथवा हितग्राहियों के जल उपयोगकर्ता समूह का गठन एवम ग्राम सभा अनुमोदन करें।
▪️कार्यो के विस्तृत DPR तैयार कर ,वाटर बजट एवम वार्षिक वाटर आडिट आदि तैयार करें।
उक्त प्रशिक्षण में EE RES, सहायक यंत्री, APO,उपयंत्री जनपद पंचायत समस्त उपस्थित रहें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks