एटा-राजा का रामपुर थानां के गांव केला निवासी व्यक्ति ने एसएसपी को दिया शिकायती पत्र,

शिकायती पत्र में बेटी व दामाद को घर से वाहर निकालने का जिक्र,
ससुरालिजनों पर मायके पक्ष ने लगाया 10 लाख रुपये मागने का आरोप,
अतिरिक्त दहेज को ससुर,चचिया ससुर,सास व दो अन्य लोगो पर दहेज का मांगने का आरोप,
दामाद बेटी को साथ रखने के लिये करता था जिद-पीड़ित पिता
बेटे अभिषेक व बहु को घर बालो ने वाहर निकाल दिया था,
बेटे अभिषेक ने पत्नी शिवानी राठौर को साथ रखने के लिए ससुर रवेंद्र व चाचा धनंजय से कहा था-शिकायती पत्र
शिकायती पत्र के अनुसार बेटे अभिषेक ने पत्नी शिवानी राठौर को साथ नही रखने दी थी आत्महत्या करने की धमकी,
बेटे को पुनः पत्नी शिवानी राठौर को घर लाने के लिए कहा था पिता और चाचा ने बेटे को धमकाने का आरोप-शिकायती पत्र,
मानसिक प्रताडना के चलते मेरे दामाद अभिषेक ने 21-9-21 को गोली मारकर आत्महत्या कर ली,
पीड़ित ने शिकायती पत्र किया शोसल शोसल मीडिया पर वायरल,