
ठाकुरद्वारा के गांव लौंगी खुर्द के राशन की दुकान शिकायतों को लेकर निरस्त कर दी गई। इस दुकान से संबंद्ध राशन कार्ड धारकों को गंझेड़ा आलम की राशन की दुकान से राशन प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है।
ब्लाक क्षेत्र के ग्राम लौंगी खुर्द के राशन डीलर यशपाल के खिलाफ काफी समय से ग्रामीण शिकायतें कर रहे थे। एसडीएम परमानंद सिंह ने मामले की जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। पहले दुकान निलंबित की गई थी और मंगलवार का दुकान को निरस्त कर दिया गया। एसडीएम परमानंद सिंह ने बताया कि इस दुकान से संबद्ध राशन कार्ड धारकों को गंझेड़ा आलम की लीलावती की दुकान से राशन लेने के लिए संबद्ध कर दिया गया है।