राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन का
जिला अध्यक्ष मोoपरवेज़ मलिक व नगर अध्यक्ष कलीमुद्दीन को बनाया गया।

रामनगर न्यूज़:-राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा एक मीटिंग का आयोजन नगर पालिका स्तिथ ग्रीन वैली में हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी समीम दुर्रानी ने की जिसका संचालन मोo परवेज़ मलिक “परवेज़ मोबाइल मास्टर” द्वारा किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष कलीमुद्दीन ,जिला अध्यक्ष परवेज़ मलिक, वरिष्ट उपाध्यक्ष जलीस अहमद कासमी, नगर महामंत्री डाक्टर जुनैद अख्तर को बनाया गया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियो का माल्यानपर्ण कर ज़ोरदार स्वागत किया और कहा कि हम सब मिलकर विकलांग, दिव्यांग, विधवा, गरीब, असहाय, किन्नरों आदि का संगठन द्वारा सहायता प्राप्त करवाएंगे उन्होंने बताया कि अबतक 140 विधवा ,विकलांग दिव्यांग, गरीबों ,ज़रूरतमन्दों को संगठन की सदस्यता दिलवाई गयी है इस दौरान जिला अध्यक्ष परवेज़ मलिक व नगर अध्यक्ष कलीमुद्दीन ने प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी का आभार व्यक्त कर कहा कि हम इस संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे और गरीबो को उनके हक़ दिलवाएंगे और हर सम्भव मदद करेगे इस दौरान विक्रम शर्मा, मोoदानिश,मुकेश रत्नाकर,शमशाद अली, जाहिद अली रहीश सिद्बिकी आदि मौजूद रहे।