
अलीगढ़ सासनी गेट क्षेत्र में मदरसे में बच्चों को जंजीर से बांधने के मामले में मौलवी समेत दो गिरफ्तार,भेजा जेल
अलीगढ़ सासनीगेट के मोहल्ला लड़िया के मदरसा जामिया तलीम उल कुरान में बच्चों के पैरों में जंजीर बांधने के मामले में मदरसा संचालक मौलवी फहीम उद्दीन समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं,वीडियो वायरल करने वाले लोगों से मदरसा समर्थकों ने मारपीट भी की।मदरसे में बच्चों के पैरों में जंजीर बंधे होने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो देखने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। मदरसा पहुंची पुलिस टीम को एक बच्चा जंजीरों से बंधा हुआ मिला था। मौलवी फहीम उद्दीन को पुलिस थाना सासनीगेट ले आई।उसने कहा था कि परिजनों की सहमति से बच्चों को जंजीर से बांधा जाता है, क्योंकि वे पढ़ने के बजाय भाग जाते हैं। बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने मौलवी फहीम उद्दीन पुत्र अब्दुल शकूर निवासी मोहल्ला लड़िया सराय भट्ट, सासनीगेट, शहजाद पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला खां निवासी इस्लाम नगर, जमालपुर, क्वार्सी को गिरफ्तार किया।मदरसे में कितने बच्चों को बांधकर रखा जाता था, यह रहस्य अभी बरकरार है। इसके राजफाश के लिए पुलिस अन्य बच्चों से बात करेगी। जिन तीन बच्चों की वीडियो वायरल हुई, उनमें से केवल एक बच्चेे से ही पुलिस जानकारी जुटा सकी है। इस बच्चे को जंजीर से जकडऩे की सहमति उसके पिता ने ही दी थी, जिसे मौलवी के साथ मंगलवार को जेल भेजा गया है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने बच्चे को फिलहाल तालानगरी स्थित शेल्टर होम के रखने के आदेश दिए हैं। अन्य बच्चों से बातचीत के बाद मौलवी को रिमांड पर लिया जा सकता है।