टीकाकरण में बड़ी महिलाओं की भागीदारी-

जिले में आयोजित हुआ टीकाकरण का एक दिवसीय विशेष अभियान-

टीकाकरण में बड़ी महिलाओं की भागीदारी-

एटा ! कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए जा रहे टीके को लेकर सोमवार को शहर में जबरदस्त उत्साह देखा गया। जिले में सोमवार को एक दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए लोग पहुंच गए। जिले में टीकाकरण के लिए कुल 206 टीकाकरण केंद्र बनाए गए जिन पर टीकाकरण का कार्य किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार जिले में 206 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाकर टीकाकरण किया गया। इन टीकाकरण केंद्रों पर शाम 4 बजे तक कुल 20056 लोगों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड टीका की 6.80 लाख से अधिक पहली डोज व 1.11 लाख से अधिक दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। व करीब 87000 लोग ऐसे हैं जिन्होंने टीका की पहली डोज लगवाने के बाद टीका की दूसरी डोज का समय पूर्ण होने के बाद भी टीका नहीं लगवाया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग शीघ्र टीका की दोनों डोज लगवा लें। उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है, टीका लगने के बाद टीका से जुड़े प्रतिकूल प्रभावों को लेकर सामान्य तौर पर तबीयत सही न लगना, थकान महसूस होना, कंपकंपी या बुखार सा महसूस होना, सिर दर्द, मतली, जोड़ो या मांसपेशियों में दर्द की शिकायत आम हो सकती है। अतः लोग घबराए नहीं व समय से टीका कि दोनों डोज अवश्य लगवाएं।
सीएमओ ने आगे बताया कि एक दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान के लिए जिले के पास पर्याप्त वैक्सीन डोज उपलब्ध थी। विशेष टीकाकरण अभियान के लिए जनपद को 58000 कोवीशील्ड व 5000 कोवैक्सीन डोज मिली थी। इस प्रकार कुल 62460 कोवीशील्ड व 8850 कोवैक्सीन डोज जिले में मौजूद थी।

टीकाकरण में बढ़ रही महिलाओं की भागीदारी:

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राम सिंह ने बताया कि जनपद में लगातार लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। धात्री व गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर टीकाकरण के विषय में जानकारी दी जा रही है। व अब काफी संख्या में महिलाएं भी टीकाकरण के प्रति सजग दिख रही हैं।व टीकाकरण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है । उन्होंने बताया कि जिले में मार्च माह में 15580 पुरुषों व 8430 महिलाओं ने अपना टीकाकरण कराया था। जबकि सितंबर माह में 130000 पुरुषों व 120000 महिलाओं ने अपना टीकाकरण करवाया है। जनपद में सितंबर माह में 2.50 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks