किसानों के समर्थन में मंडी समिति सहित व्यापारियों ने बड़ी संख्या में अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें एवं कुछ प्रशासन के अधिकारी व्यापारियों से मार्केट खुलवाने का प्रयास कर रहे थे इससे आक्रोशित किसानों ने हाईवे पर बैठकर लंबा जाम लगा दिया जिससे घंटे भर तक यातायात बाधित रहा एवं तमाम सहयोगी संगठनों ने बंद का समर्थन किया
कल से क्रमिक अनशन पर बैठेंगे किसान एवं उप मुख्यमंत्री के आगमन प्रशासन का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधेगे किसान

एटा।आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 27 सितंबर 2021 को 18 वे दिन भी अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा उक्त धरना स्थल से किसानों ने सैकड़ों की संख्या में कचहरी, गांधी मार्केट, घंटाघर होते हुए बाजार बंद कराने के लिए निकले तो जो व्यापारी भाई किसानों के शांतिप्रिय आग्रह पर अपनी दुकानों को बंद कर रहे थे उन्हें कुछ अधिकारी खुलवाने का काम कर रहे थे तथा नौजवान कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारी अभद्रता कर रहे थे जिससे आक्रोशित किसानों ने घंटाघर चौराहे पर हाईवे पर जाम लगा दिया जिससे घंटों यातायात बाधित रहा और एसडीएम सदर से आंदोलनकारी किसानों की नोकझोंक हुई सीओ सिटी सहित कई अधिकारियों के आग्रह पर आंदोलनकारी किसानों और उसके बाद जुलूस के रूप में धरना स्थल पर पहुंचे आजाद भगत सिंह की जयंती पर कल दिनांक 28.09.2021 से किसान क्रमिक अनशन करेंगे और निर्णय लिया गया है कि कल उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी एटा में आ रहे हैं जिस पर किसानों ने तय किया है कि जो प्रशासनिक अधिकारी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं एवं भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं उनके विरोध में कल किसान धरना स्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे और जो साथी किसी कारण वश धरना स्थल पर नहीं पहुंचेगए वह सभी किसान, मजदूर भाई अपने अपने घर घर से बाहर निकलने पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
आज संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर किए गए एटा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह चौहान एवं महासचिव राकेश यादव, अखिल भारतीय किसान सभा, एटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील मिश्रा जी सहित तमाम सहयोगी किसान संगठनों ने भी पूरी शक्ति के साथ अपने अपने तरीके से पूरे शहर में प्रदर्शन किया।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, कामरेड राजाराम यादव, राजबीर सिंह हलवाई, ज्ञान सिंह बघेल, राज किशोर राजपूत, अनिल राजपूत, डीके राजपूत, राजू सोलंकी, थान सिंह लोधी, डॉक्टर राजपाल वर्मा, रवि चौधरी, शिव शंकर फौजी, प्रेमपाल सम्राट पूर्व विधायक, चोव सिंह धनगर एडवोकेट, बाबूराम वर्मा, बबलू नागर, राजू भाई, कन्हैया प्रधान, विकास जी, छोटू यदुवंशी, ठाकुर अखंड प्रताप सिंह, राजा सोलंकी, युवराज राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।