
एटा।अंडर-19 यूपी टीम में चयनित हुए शिवम ने बढ़ाया जलेसर का गौरव। जलेसर। जलेसर क्षेत्र के ग्राम मिसौली निवासी राजेश गौतम के युवा पुत्र शिवम गौतम यूपी अंडर- 19 टीम मे चयनित हो गया है। वह अपना पहला मैच आगामी 29 सितम्बर को बीसीसीआई ट्रैफिक वीनू माकंड मे खेलेगा। शिवम के चयन पर क्षेत्रीय विधायक संजीव दिवाकर, पूर्व एमएलसी प्रत्येंद्रपाल सिंह, चेयरमैन विकास मित्तल,नरेन्द्र दीक्षित,सौरभ कौशल,उत्साह भारद्वाज,वीकेंद्र उपाध्याय, शान्ति स्वरूप गौतम,शारदा गौतम,राजेश गौतम आदि गणमान्य लोगो ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
युवा क्रिकेटर शिवम के पिता राजेश गौतम ने बताया कि शिवम पिछले 6 साल से मथुरा क्रिकेट संघ मैं कड़ी मेहनत के साथ खेल रहा था। जिसके चलते कानपुर में हुए चैलेंजर ट्रॉफी मैच में किए शानदार प्रदर्शन के बलबूते उसका चयन अंडर-19 यूपी टीम में हुआ है। उन्होंने सभी लोगो का आभार व्यक्त किया है।
शिवम के चयनित होने पर क्षेत्रीय लोगो मे हर्ष की लहर दौड़ गई है।