
ब्राह्ममण स्वाभिमान सम्मान की बैठक का आयोजन।
–एकजुट हो सभी ब्राह्ममण संगठन:-पंडित रामऔतार मिश्रा।
एटा,
एटा के शांति नगर स्थित दुर्गा माता मंदिर पर ब्राह्मण, स्वाभिमान ,सम्मान की बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राज बहादुर उपाध्याय ने की ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पंडित रामऔतार मिश्रा प्रांत समरसता प्रमुख रहे ।कार्यक्रम का संचालन पंकज उपाध्याय एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रुप में जलेसर से पधारे कृष्ण गोपाल उपाध्याय जी ने कहा कि आज ब्राह्मण सम्मान और स्वाभिमान खतरे में है ।हमें एटा में संचालित ब्राह्मण संगठनों को एकजुट होना होगा ।तभी ब्राह्मणों का सम्मान सुरक्षित रह पाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंडित रामऔतार मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण संगठनो को समय रहते एकजुट होकर एक मंच पर आना होगा।मेरा उनसे आह्वान है कि जिस दिन ब्राह्मण एक मंच पर आ जाएगा ,निश्चित ही उनका स्वाभिमान और सम्मान जो खतरे में दिखाई दे रहा है। बचा रहेगा ,जिन लोगों ने मुस्लिम शासन काल में अपना धर्म परिवर्तन किया और जो दोगले कहलाये जाने चाहिए। आज वह लोग लगातार ब्राह्मणों के स्वाभिमान को खतरे में डालने का कार्य कर रहे हैं ।ऐसे लोगों को हमें जल्द पहचानना होगा, और अपने आप से दूर रखना होगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज बहादुर उपाध्याय ने कहा कि ब्राह्मण जिस दिन एक मंच पर होगा ,उस दिन 50 साल पुराने नेतृत्व की श्रेणी में आ जाएगा। जो लोग आज ब्राह्मणों का लगातार किसी ना किसी रूप में उन्हें अपमानित कर रहे हैं। निर्दोष ब्राह्मणों की हत्या की जा रही हैं यह आश्चर्यजनक है ।हमें समय रहते इस पर गंभीरता से विचार विमर्श करना होगा। आज मुझे बहुत दुख हो रहा है, कि मेरी 82 साल की उम्र के बाद मुझे ब्राह्मण स्वाभिमान और सम्मान खतरे में दिखाई दे रहा है।इसे युवा पीढ़ी ही बचा सकती है इसलिए युवाओं को भी आगे आना होगा। इस अवसर पर विपिन पांडे ,राज बहादुर उपाध्याय ,कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ,रामस्वरूप, अभिनव मिश्रा ,रामअवतार मिश्रा, सतीश चंद्र पाठक, प्रमोद पचौरी बाबा, नवनीत पचोरी एडवोकेट, चंद्रपाल शर्मा, अजय कुमार ,भीमसेन ,अमित उपाध्याय, सौरभ वशिष्ट एडवोकेट, अंकित उपाध्याय, कपिल शर्मा ,अनुज उपाध्याय ,अमित उपाध्याय, लोकेश पचौरी, अतुल दीक्षित, आशीष तिवारी पत्रकार, प्रभात कुमार पचौरी, विशाल भारद्वाज, अमित कुमार एडवोकेट, अंकुर मिश्रा एडवोकेट ,राज कुमार पाराशर ,अमित कुमार पाठक ,गौरव पाठक ,पंकज उपाध्याय एडवोकेट ,सत्यम पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।