एटा

हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के आगामी त्यौहारों व कार्यक्रमों के आयोजनो को बेहतर व सुरक्षित तरीके से समपन्न कराने को द्रष्टिगत रखते हुऐ जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल की अध्यक्षता व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शकंर सिहं के मुख्य आतिथ्य में सेन्ट्रल पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक पुलिस लाइन के सभागार में समपन्न हुई ! जिसमें धर्माचार्यों , मौलवियो , व्यापारियों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं , गणमान्य नागरिकों , नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतो के प्रतिनिधियों व पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो ने विभिन्न समस्याओ पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किऐ ! कहीं सफाई तो कहीं सुरक्षा तो कहीं कोविड व संक्रामक रोगों आदि की और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया गया ! सभी लोगों को सुझावों व समय्याओं को सुनने के बाद जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आने वाले समय में पूर्ण सहयोग व सुरक्षा का आश्वासन दिया गया तो वहीं जनसामान्य से भी सहयोग की अपील की गयी ! बैठक में एडीएम प्रशासन विवेक मिश्रा ,एसडीएम सदर अलंकार अग्निहोत्री ,एसडीएम अलीगंज एस पी वर्मा,सीओ जलेसर मुहम्मद इरफान नासिर खान ,सीओ सिटी राजकुमार सिहं व सीओ सदर , डिप्टी सीएमओ डा. अभिनव दुबे सहित चेयरमैन मारहरा परवेज जुबैरी,जहीर अहमद ,शराफत हुसैन काले ,व्यापारी नेता कल्लू मियां ,अशोक सर्राफ , जिला व्यापार उघोग प्रतिनिधि मडंल के जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता , पूर्व पालिकाध्यक्ष अलीगंज प्रदीप गुप्ता , अतुल राठी , अनिल सोलंकी , विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिहं चौहान सहित समूचे जिले के गणमान्य लोग मौजूद रहे !