
*#Etah… *एसएसपी एटा ने थाना राजा का रामपुर में भोजनालय का किया फीता काटकर उदघाटन* ◾व्यापर मण्डल के पदाधिकारियों ने एसएसपी को किया सम्मानित कार्यक्रम का संचालन एड दिनेश दीक्षित ने किया ◾कोतवाली राजा का रामपुर परिसर में एक नवीन भोजनालय व किचिन टिन शेड का निर्माण करवाया गया था जिसका उद्द्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने फीता काटकर किया नवीन भोजनालय का निरीक्षण किया ◾एसएसपी एटा ने कॉन्स्टेबल अहिवरन सिंह को माला पहना कर सम्मानित किया ◾भोजनालय के शुभारंभ के मौके एसएसपी एटा का व्यापार मंडल राजा का रामपुर की तरफ राजेश मिश्रा एवं अन्य प्रबुद्ध वर्ग के लोगो ने एसएसपी एटा उदय शंकर सिंह, सीओ अलीगंज राघवेंद्र सिंह राठौर, एसडीएम अलीगंज एसपी वर्मा, एसएसपी पीआरओ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष राजा का रामपुर को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया। ◾इस अवसर पर सर्किल अलीगंज समस्त थानो के थानाध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष महावीर सिंह राठौर, एड दिनेश दीक्षित, उदय प्रताप सिंह, अभय सिंह राठौर आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।