
अलीगढ़।प्राप्त सूचना पर फर्म राधा कृष्ण मेडिकल स्टोर स्थित शिवाला तहसील खैर जिला अलीगढ़, जिसके संचालक राजेन्द्र प्रसाद पुत्र श्री अयोध्या प्रसाद है, जिसके द्वारा बगैर लाईसेंस प्राप्त किये व्यापार किये जाने के कारण सहायक आयुक्त (औषधि) अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ श्री पूरन चन्द के निर्देशन पर औषधि निरीक्षक अलीगढ़ श्री रमेश चन्द्र यादव द्वारा कार्यवाही की गयी, कार्यवाही में फर्म संचालक राजेन्द्र प्रसाद द्वारा औषधिओं को बेचने, खरीदने आदि से सम्बन्धित औषधि लाईसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया एवं विभाग के ऑनलाइन पोर्टल की जांच किये जाने पर फर्म के पास कोई भी लाईसेंस जारी किया जाना नहीं पाया गया। भण्डारित दवाओं के फर्म द्वारा कोई भी खरीद बिल प्रस्तुत नहीं किये गये। अतः औषधि निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा औषधि अधिनियम के नियमानुसार दुकान में भण्डारित लगभग दो लाख रूपये की दवाओं को जब्त करते हुए पांच दवाओं के सैम्पल जांच हेतु लिये गये। जब्त दवाओं में सभी प्रकार की दवायें जिनमें एन्टीबायोटिक, पैनकिलर, जीवन रक्षक इंजक्शन, सर्जीकल आइटम, सैनीटाईजर आदि आदि विभिन्न लगभग 80 प्रकार की औषधियां हैं। राजेन्द्र प्रसाद के विरूद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धाराओं के अन्तर्गत वाद दायर किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। लिये गये औषधि नमूनों को राजकीय विश्लेषक उ0प्र0 को जांच हेतु भेजा जा रहा है, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अन्य धाराओं के अन्तर्गत भी कार्यवाही की जायेगी।