एटा-

माननीय सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने जिला चिकित्सालय में #PMCARESFUND से निर्मित लगभग एक करोड़ की लागत से बना 1000 प्रति मिनट क्षमता के आक्सीजन प्लांट का पूजा अर्चना कर फीता काटकर उदघाटन किया। जिला अधिकारी अंकित अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिहं , सीएमओ डा. उमेश त्रिपाठी , स्वशासी मेडीकल कालेज के प्राचार्य डा. राजेश गुप्ता , सीएमएस डा.राजेश कुमार अग्रवाल एवं सभी विधायक गण रहे मौजूद रहे !