
एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी तथा लूट की योजना बनाते हुए चार शातिर अभियुक्त लुटे हुए सात मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार, अभियुक्त प्रदीप उर्फ गरीबा के विरुद्ध करीब दर्जनभर आपराधिक मामले हैं दर्ज । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी तथा लूट की योजना बनाते हुए चार शातिर लुटेरों को लुटे हुए सात मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
दिनांक 24.09.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर विकाश भवन के पास अलीगंज रोड से चोरी तथा लूट की योजना बनाते हुए अभियुक्तगण 1. प्रदीप उर्फ गरीबा पुत्र उमेश जाटव निवासी काशीराम कालौनी थाना कोतवाली नगर एटा 2. गोविन्दा उर्फ चपटा पुत्र भगवान सिंह निवासी हिन्दूनगर थाना कोतवाली नगर एटा 3. राहुल पुत्र सुभाष पुत्र सुभाष 4. कुलदीप पुत्र कल्लू गिहार निवासी हिन्दूनगर थाना कोतवाली नगर एटा को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी/ छीने गये कुल 07 एन्डरॉयड मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं तथा इनके दो अन्य साथी इमरान उर्फ पंचोली पुत्र श्री फुरकान निवासी होली मौहल्ला थाना कोतवाली नगर एटा तथा पप्पू उर्फ टकला पुत्र नौहवत सिंह निवासी नाले के पास कैलाशगंज थाना कोतवाली नगर एटा मौके से फरार हो गये हैं। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह यहां इकट्ठा होकर चोरी तथा लूट की योजना बना रहे थे। तथा हम जनपद के विभिन्न स्थानों पर चोरी तथा लूट की घटना को अंजाम देते रहते हैं और हम लोग शहर के विभिन्न स्थानों से मौका पाकर चोरी/ छिनैती कर छीने गये मोबाइल व सामान को आउट स्कट कालौनी मलिन बस्तियों में विक्रय करते हैं। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं 814/2021 धारा 401, 414 भादंवि पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
- प्रदीप उर्फ गरीबा पुत्र उमेश जाटव निवासी काशीराम कालीनी थाना कोतवाली नगर एटा
- गोविन्दा उर्फ चपटा पुत्र भगवान सिंह निवासी हिन्दूनगर थाना कोतवाली नगर एटा
- राहुल पुत्र सुभाष निवासी हिन्दूनगर थाना कोतवाली नगर एटा
- कुलदीप पुत्र कल्लू गिहार निवासी हिन्दूनगर थाना कोतवाली नगर एटा
फरार अभियुक्तों का नाम व पता
- इमरान उर्फ पंचोली पुत्र श्री फुरकान निवासी होली मौहल्ला थाना कोतवाली नगर एटा
- पप्पू उर्फ टकला पुत्र नौहवत सिंह निवासी नाले के पास कैलाशगंज थाना कोतवाली नगर एटा।
अभियुक्त प्रदीप उर्फ गरीबा का आपराधिक इतिहास-
- मुअसं- 84/2020 धारा 8/22 NDPS act थाना कोतवाली नगर एटा।
- मुअसं- 1057/16 धारा 380 भादंवि थाना कोतवाली नगर एटा।
- मुअसं-1457/16 धारा 147/148/149/452/354/323/504/506 IPC व 3(1)X SC/ST ACT, कोतवाली नगर एटा।
- मुअसं- 482/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट, कोतवाली नगर एटा।
- मुअसं- 328/15 धारा 380, 411 IPC, को. नगर एटा।
- मुअसं- 427/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम, को. नगर एटा।
- मुअसं- 1409/15 धारा 109/41 सीआरपीसी, को. नगर एटा।
- मुअसं- 355/12 धारा 60 आबकारी अधिनियम, को.नगर एटा
- मुअसं- 876/12 धारा 22/8 एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली नगर एटा।
- मुअसं- 428/12 धारा 110 जी सीआरपीसी, को.नगर एटा।
बरामद मोबाइलों का विवरण-
- VIVO V2029
- SUMSUNG J7
- SumSang J-2
- MI रंग काला
- MI रंग सिल्चर
6.INFINIX X-655F - VIVO V-15
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र नाथ मिश्र
- वरिष्ठ उ०नि० श्री उमेश कुमार
- कां0 विक्रान्त कुमार
- का0 राहुल यादव
- कां0 रामवीर सिंह
- कां0 नीरज कुमार
- कां० राकेश कुमार