6 अक्टूबर को निकलेगी राम बारात , जनकपुरी में होगा गरीब कन्यायों का मान सम्मान से विधिवत विवाह
इच्छुक गरीव पात्र वर वधु रामलीला या जनकपुरीआयोजन समिति से संपर्क कर कराएं पंजीकरण
एटा जनपद वासियों को हर्ष के साथ सूचित करना है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कैलाशगंज एटा में जनकपुरी का शानदार आयोजन किया जायेगा

जनकपुरी सयोंजक प्रमोद गुप्ता (जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एटा) ने जनपद वासियों से अपील की है कि इच्छुक गरीव वर वधु जिनका विवाह होना हो उनके विवाह को मान सम्मान से 6 अक्टूबर को कैलाशगंज स्थित जनकपुरी में श्री राम बारात के आयोजन में विधि विधान से किया जायेगा , ऐसे पात्र गरीब वर वधु श्री रामलीला कमेटी अथवा जनकपुरी आयोजन समिति एटा से संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं
विवाह में घर गृहस्थी से सम्बंधित सामान भी भेंट किया जायेगा
अतः आप सभी से आग्रह है कि ऐसे जरूरत मंद की मदद करने के लिये उनका पंजीकरण कराएं और आयोजन को सफल बनाएं
निवेदक
प्रमोद गुप्ता (संयोजक)
जनकपुरी आयोजन समिति – एटा