बार एसोसिएशन,वसीका संघ की तहसील न्यायालय की हड़ताल के 12 वें दिन हुई बैठक

एटा।अलीगंज।बार एसोसिएशन,वसीका संघ की तहसील न्यायालय की हड़ताल के 12 वें दिन हुई बैठक में 25/9/21 को एक दिवसीय धरना नई तहसील के किसान सेड में 11 बजे पूर्वान्ह से 3 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र सहित करने का निर्णय लिया गया ।
ज्ञातब्य है कि अधिवक्ता संघ व वसीका नवीस संघ विगत 12 दिन से हड़ताल पर हैं ।पहले चरण में ए डी एम के समक्ष मूक प्रदर्शन,दूसरे चरण में प्रदर्शन और कल तीसरे चरण में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा ।
सभा की अध्यक्षता करते हुए बार एसोसिएशन अलीगंज के अध्यक्ष अम्बरीष सिंह राठौर एड में कहा कि फिर भी यदि प्रशासन न चेता तो आंदोलन और तेज किया जाएगा ।
सभा मे रामेंद्र पाल पांडे,प्रताप सिंह राठौर,शिव पाल सिंह यादव,रतीराम सचिव,अनिल अवस्थी,सुधीर कुमार,निखिल शाक्य,शेष तिवारी,वेद प्रकाश यादव,प्रमोद सक्सेना,राघवेंद्र शर्मा,शैलेन्द्र सिंह चौहान,अनिल पालीवाल,आनंद शाक्य,विश्वजीत यादव आदि उपस्थित रहे ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks