
एटा – थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा ग्राम कुठिया लायकपुर में अवैध कच्ची शराब से मानव जीवन को होने वाले दुष्प्रभावों एवं जनहानि के संबंध में जनता को जागरूक करने हेतु आयोजित की पुलिस की चौपाल। सोशल मीडिया एवं जनता के व्यक्तियों द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कुठिला लायकपुर में कुछ परिवारों द्वारा कच्ची शराब उतारने का व बिक्री करने का प्रचलन प्रभावी रूप से चल रहा है। इस सूचना पर आज दिनांक 24.09.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात द्वारा पर्याप्त फोर्स के ग्राम कुठिला लायकपुर में जाकर सभी ग्राम वासियों के समक्ष कच्ची शराब से होने वाले दुष्परिणाम व इसके कुप्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया एवं उलंघन करने पर कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया गया। काफी संख्या में महिलाएं तथा पुरूष उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान श्रीमती ओमवती देवी तथा ग्राम के प्रतिष्ठित लोगों के समक्ष सभी ग्राम वासियों ने भविष्य में कच्ची शराब उतारने एवं सेवन न करने के संबंध में शपथ ली।