आयुष्मान भारत योजना : तीन वर्षों में 4189 को मिला मुफ्त इलाज
एटा,

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने गुरुवार को तीन वर्ष पूर्ण कर लिए। स्वास्थ्य विभाग ने योजना की वर्षगांठ पर आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सदर विधायक विपिन वर्मा उर्फ डेविड ने 40 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में कई ऐसे परिवार हैं जो असाध्य रोग होने की स्थिति में इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं। सरकार ने ऐसे मरीजों के लिए आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश के चयनित अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की है। ऐसे में लोग शीघ्र अपना आयुष्मान कार्ड बनवा कर मुफ्त इलाज की सुविधा ले सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की थी। गुरुवार को योजना की तीसरी वर्षगांठ पर आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान 40 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।
डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रति वर्ष कराया जा सकता है। योजना के पात्र लाभार्थी योजना के अंतर्गत आबंद्ध सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज ले सकते हैं।जिला स्तर पर शासन से वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 86702 परिवारों का चयन किया गया, जिसमें से 41798 परिवारों में एक और एक से अधिक सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। योजना के अंतर्गत जनपद में 433510 पात्र लाभार्थी हैं। योजना के प्रारंभ से अब तक 108010 लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। जनपद में चार निजी चिकित्सालयव व दस सरकारी चिकित्सालय योजना के तहत सम्बद्ध किए गए हैं।योजना के तहत अब तक 4189 मरीजों को मुफ्त उपचार कराया गया है। 3851 लाभार्थियों ने निजी चिकित्सालय से व 318 लाभार्थियों ने सरकारी चिकित्सालय से योजना के तहत लाभ प्राप्त किया है। जिसके लिए लगभग 4.31 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है। सरकारी चिकित्सालयों को 60 लाख से अधिक व निजी चिकित्सालयों को लगभग 3.71 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है ।
कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक विपिन वर्मा उर्फ डेविड, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी, डिस्ट्रिक्ट ग्रीवेंस मैनेजर अभिषेक शुक्ला, डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर मुदित कुशवाह, पात्र लाभार्थी आदि मौजूद रहे।