उत्तर प्रदेश के चपरासी से लेकर अफसर तक की खेर नहीं

हम पूर्व में भी सचेत करते आये थे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के द्वारा गठित IT सेल दिल्ली द्वारा समस्त भारत व चुनाव को ध्यान में रख कर उत्तर प्रदेश में IT सेल का जाल बिछा दिया गया हैं. जिसकी जद में कई छोटे-बड़े अधिकारी चपरासी की गर्दन शासन के हाथ में आ चुकी हैं।
IT सेल व गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गठित टीम जिस तरह से प्रदेश सरकार के निर्देश पर काम कर रही हैं। जल्द ही बड़े परिणाम देखने को मिलेंगे.अभी जल्द ही किये बड़े अफसरो के फेरबदल में IT सेल का बड़ा हाथ रहा हैं।
प्रदेश सरकार के साथ मिलकर IT सेल ने प्रत्येक जिले में दो अहम् व्यक्तियों को अफसरो पर नजर रखने व जनता के मामूली कामों में देरी व रिश्वत को लेकर डाटा IT सेल दिल्ली प्रदेश सरकार को कर्मचारियों व अधिकारियो की जनता के प्रति उदासीनता की रिपोर्ट करने लगा हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विधायको के द्वारा व सांसदों ने केंद्र की सरकार से कई बार शिकायत की थी कि उत्तर प्रदेश के अफसर जनता को खून चूसने का काम कर रहें हैं। जिससे जनता सरकार से दुखी ना होकर अफसरों से तंग आ चुकी हैं. रिश्वत के इस खेल में IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तक के हाथ गंदे हैं।
जिले भर से सूत्र जुड़े IT सेल से
अफसरो की बदमीजाजी को लेकर भी सरकार ने बड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.। सरकार के द्वारा सरकार बनते ही शुरू में प्रदेश के अफसरो को जिस तरह से छुट दी थी उसे ध्यान में रखते हुए IT सेल का कदम उठाया गया हैं।
अफसरो की सम्पत्ति पर भी बड़ी एजेंसियो की नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अफसरो की गर्दन को नापने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया हैं।जोकि बहुत गुप्त रूप से शुरू हों चूका हैं। इस समय प्रदेश के कई अफसर सरकार की एजेंसियो के राडार में आ चुके हैं.।
भारत सरकार द्वारा जारी IT सेल पर एक बड़ा खुलासा जल्द करेंगे.।