
एटा। 22सितम्बर को डा श्याम लता वेद के आवास शिवपुरी एटा पर महिला मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी इन्स्पेक्टर श्रीमती कंचन कटियार की अध्यक्षता में विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ ,जिसमें परिवार परामर्श के सदस्य अशोक कुमार, सभासद निशा चौहान, डा प्रतिभा दुवे के साथ साथ अनेक महिलाओं और महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति रही।