विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति हेतु 27 तक करें आवेदन

एटा। प्रभारी प्रशासन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार सिंह ने सूचित किया है कि जनपद एटा में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के एक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिसके तहत अभ्यर्थी शासन के अधीन किसी पद पर कार्यरत हो। अभ्यर्थी द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से विधि स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो अथवा अभ्यर्थी के पास विधि व्यवसाय से संबंधित अनुभव का प्रमाण पत्र हो। उक्त पद के लिए रूपये 6000 प्रतिमाह का मानदेय निर्धारित है। उक्त पद का कार्यकाल 04 वर्ष या अधिकतम 70 वर्ष की आयु तक होगा।
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप, प्रोफार्मा पर दिनांक 27 सितम्बर 2021 तक प्रभारी प्रशासन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 01 एटा में जमा किए जाएं। आवेदक यदि नौकरी कर रहा हो तो वह आवेदनपत्र के साथ पांच वर्षां की वार्षिक प्रविष्टियां संलग्न करेगा तथा समस्त प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उपरोक्त सूचना मय आवेदन पत्र प्रारूप के जनपद न्यायालय जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, विकास भवन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय तहसील कार्यालय को नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा है।