एसडीएम पटियाली को बुलाकर किसानों की समास्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

रामनगर करसैना में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी ने एसडीएम पटियाली को बुलाकर किसानों की समास्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

कासगंज।पटियाली विधानसभा क्षेत्र में आज भारतीय किसान यूनियन स्वराज के बैनरतले ग्राम पंचायत पिथनपुर व ग्राम पंचायत रामनगरकरसैना में किसान महापंचायत हुई जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी मौजूद रहे और केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा जो तीन किसान कालेकानून लेकर आई उसके बारे में किसानों को बताया और कहा कि जब यह कालेकानून लागू होने के बाद देश के उधोगपति धीरे धीरे किसानों को अपना गुलाम बनाने का काम करेंगे और जब तक मोदी सरकार यह किसान कालेकानून वापिस नहीं करती तक तक भारतीय किसान यूनियन स्वराज इसी तरह गांव गांव जाकर किसान पंचायत करने का काम करेगी और इसी तरह किसानों को जागरूक करते रहेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे व आशीष पांडे जी का पटियाली नगर में चंदन पांडेय व ललित कुमार मिश्रा ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर किसान नेता,अरेन्र्द यादव,दीपक पंडित, सिबोध पंडित,सन्तोष यादव,सुधीर मिश्रा, हरवीर सिंह,रवि चौहान, अमरपाल चौहान, रामखिड़ारी,प्रदीप यादव,विकास उपाध्याय, प्रवीन यादव, कुलदीप मिश्रा, ललित कुमार मिश्रा,करने यादव,गौरव मिश्रा,योगेन्द्र यादव, पंकज यादव,प्रंसात मिश्रा,गौरव मिश्रा, आजाद वशिष्ठ,आदि सैकड़ों किसान नेता व कार्यकर्ता मौजूदा रहे ।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks