पूर्व जिपस के नेतृत्व मे सपा कार्यकर्ता बूथ बूथ पर वोट बनवाने में जुटे

एटा।जलेसर – सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेश यादव के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र जलेसर मे 18 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक चलने वाले हर बूथ पर यूथ अभियान के अंतर्गत सपा कार्यकर्ता सभी गांवों में वोट बढ़बाने में जुट गए हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेश यादव द्वारा क्षेत्र के गांव बारा समसपुर, भोपालगढी, नगला बीरी, कासिमपुर बहादुर पुर, तखाबन, कोसमा,गोपालपुर पांयदापुर,बाबूगढ़ आदि अनेक गांवो मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेश यादव,अनिल यादव सिंटू, नितेश यादव, आदि सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पोलिंग बूथों पर जाकर नए वोट बढ़ बाए गए ।इसी तरह बुधवार को गांव नगला छोकर में प्राथमिक विद्यालय में जाकर बीएलओ से वोट बढ़ाने के लिए युवा सपा नेता मोनू यादव और गांव भुर्रका में शैलेंद्र यादव, सुशील यादव, छोटू जग्गी यादव, आदि सपा कार्यकर्ताओ ने वोट बढ़ बाए।