परिवार नियोजन के प्रति दंपतियों को किया जागरूक

जनपद में मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

-परिवार नियोजन के प्रति दंपतियों को किया जागरूक
एटा,

जनपद में जिला अस्पताल, सभी ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र ,सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 21 सितंबर को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। सामुदायिक स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं बच्चों में 3 वर्ष का अंतर रखने के लिए जागरूक करने हेतु हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी परिवार नियोजन की सेवाएं अहम् भूमिका निभाती है।

परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. सुधीर कुमार ने कहा कि जिस प्रकार किसी आवश्यक कार्य को करने से पूर्व पूरी प्लानिंग की जाती है उसी प्रकार प्रत्येक दंपत्ति को परिवार नियोजन के विषय में विचार विमर्श करके ही अपना परिवार आगे बढ़ाना चाहिए। जिससे परिवार खुशहाल होगा।साथ ही शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में भी कमी लाई जा सकेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए खुशहाल परिवार दिवस पर तीन विशेष समूह को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य है। पहले समूह में हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) वाली महिलाएं, दूसरे समूह में विवाहित दंपत्ति व तीसरे समूह में ऐसे योग्य दंपत्ति को शामिल किया गया है जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि लोग परिवार नियोजन के साधनों को अपनाएं और परिवार की खुशहाली को बनाए रखें।

लॉजिस्टिक्स मैनेजर परिवार नियोजन अवनीश पाठक ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन के दौरान परिवार नियोजन के अस्थाई साधन की सुविधा जैसे- आईयूसीडी, छाया, अंतरा एवं निरोध आदि सभी सेवाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध रहती है। यह सभी सेवाएं इच्छुक लाभार्थी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही जिन दम्पति ने अपना परिवार पूरा कर लिया है वह परिवार नियोजन के स्थाई साधनों को अपना सकते है।

लॉजिस्टिक्स मैनेजर ने बताया कि जनपद में खुशहाल परिवार दिवस के साथ साथ 14 सास – बेटा – बहू सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधन, प्रसव पश्चात और गर्भ समापन के पश्चात परिवार नियोजन के साधन की जानकारी, दो बच्चों के बीच अंतराल संबंधी जानकारी दी जा रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks