
एटा।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष – श्री शराफत हुसैन “काले भाई”के आदेशानुसार
दिनांक 21-09-2021* को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिला कार्यालय शाह पैलेस गांधी मार्केट एटा पर प्रातः 10:00 बजे एक अति महत्वपूर्ण बैठक रखी गई इसकी अध्यक्षता श्री सत्येंद्र यादव प्रधान जी”105मारहरा विधानसभा प्रभारी” ने की बैठक का संचालन श्री नीरज यादव “जिला महासचिव” के द्वारा किया गया सभी संगठन के पदाधिकारियों को आने वाले विधानसभा को लेकर क्षेत्रीय जिम्मेदारियां दी गई और उनके कार्यों की समीक्षा प्रत्येक मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर की जाएगी इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, जिले के पदाधिकारी, सभी फ्रंटल संगठनों के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण की उपस्थित रहे||