
एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, तस्करी को लाए गए 115 कि.ग्रा. गाॅजा सहित एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध मादक पदार्थों तथा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक शातिर गाॅजा तस्कर को 115 किलो 300 ग्राम गाॅजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 21.09.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मणिक पाण्डेय पुत्र हरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम बनहरा, धुमरी थाना जैथरा एटा हाल निवासी नगला पोता थाना कोतवाली नगर एटा को समय 10.45 बजे उसके किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया है। जामातलाशी तथा मौके से 115.300 किग्रा गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि गांजा की तस्करी वह अपने साथी गौरव यादव निवासी तहसील के पीछे एटा के साथ मिलकर मथुरा से विजय लाल नामक व्यक्ति से माल मँगाकर जगह जगह माल सप्लाई करता है, करीब एक माह पूर्व गौरव यादव 30 किग्रा गांजा सहित दिल्ली में गिरफ्तार हुआ था, जो वर्तमान में जेल में है। गौरव यादव के जेल जाने के बाद सम्पूर्ण कार्य उसके द्वारा किया जाने लगा वह लोग साऊथ के राज्यों से सम्पर्क कर माल को लाकर साउथ के राज्यों में तस्करी करते हैं। बरामद माल की अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए है। अभियुक्त का कार्य अन्तर्राज्यीय स्तर पर कई राज्यों में माल को लाने, परिवहन करने एवं विक्रय करने का है। अभियुक्त के कब्जे से एक राजस्थान पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी मिला है, जिसे वह रास्ते में पुलिस से बचने हेतु प्रयोग करता था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 801/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
- मणिक पाण्डेय पुत्र हरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम बनहरा, धुमरी थाना जैथरा एटा हाल निवासी नगला पोता थाना कोतवाली नगर एटा
बरामदगीः-
1- 115.300 किग्रा गांजा (कीमत करीब 20 लाख रुपये)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- श्री राजकुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर एटा
- प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र नाथ मिश्र
- व0उ0नि0 श्री उमेश कुमार
- कां० विक्रान्त कुमार
- कां0 राहुल यादव
- कां0 रामवीर सिंह
- कां0 नीरज कुमार
- कां० राकेश कुमार