लंबित भुगतान की मांग को लेकर आंगनबाड़ियों ने सीएमओ को अपनी व्यथा बताई

स्वास्थ विभाग के नोडल अफसर डीआईओ की शोषणवादी नीति के खिलाफ ज्ञापन

*लंबित भुगतान की मांग को लेकर आंगनबाड़ियों ने सीएमओ को अपनी व्यथा बताई

*निस्तारण न होने की दशा में होगा सम्बन्धित अफसरों का होगा घेराव

एटा। जिले के आँगनबाड़ी संघ के बैनर तले अनेको आंगनबाड़ी बहिनो के साथ जिलाध्यक्ष मीना शर्मा ने सीएमओ डॉ उमेश त्रिपाठी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है विभागीय स्वास्थ योजनाओं आंगनबाड़ी मनोयोग से सहयोग कर रही हैं परन्तु जिले के नोडल अफसर एवम डीआईओ भुगतान में रुचि नही लेते। जिसके कारण अनेक योजनाओं की धनराशि नही दी गई है। संघ की अध्यक्ष ने ज्ञापन में कहा है कि विभागीय कामकाज के अतिरिक्त हम सभी बहिने( आंगनबाड़ी) स्वास्थ विभाग के कार्यकर्मो मे ड्यटी कर रही हैं। जिले भर की सभी बहिने अपने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण,कोविड टीकाकरण, दवाई वितरण,कृमि दिवस, दस्त पखवाड़ा ,ट्रिपल AAA बैठकों में प्रतिभाग, कोविड संचारी रोग सर्वे कर सहयोग कर रही हैं।
परन्तु खेद का विषय है कि उपरोक्त सम्बंधित योजनाओं के प्रभारी/नोडल अफसर आंगनबाड़ियों के प्रति उपेक्षात्मक नीति अपनाए हुये है। परिणाम स्वरूप इन योजनाओं में आई धनराशि का भुगतान नही कर रहे। ज्ञात हो इन अधिकांश योजनाओं के नोडल डीआईओ साहब हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि
कोविड वैक्सीनेशन में ड्यटी करने बाले कर्मियों को 300 प्रति व्यक्ति के हिसाब से इंसेटिव आया परन्तु एटा शहर सहित जिले भर में यह धनराशि नही दी गई।
इसी तरह पोलियो अभियान में ड्यटी करने बाली बहिनो के अनेको मामले सामने आए हैं। रूटीन टीकाकरण,विशेष टीकाकरण अभियान में भी कोई भुगतान नही किया जा रहा। वर्ष 2018-19 में रोटा वायरस वैक्सीन के प्रोग्राम का प्रशिक्षण भत्ता अभी तक लंबित है।यह प्रशिक्षण एटा अर्बन में कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर मु जुबैर खान द्वारा कराया गया इसके भत्ते के भुगतान हेतु इनके द्वारा खाता नम्बर आदि डिटेल ली गई पर अभी तक भुगतान लम्बित है।
ज्ञापन में कहा है इसी तरह ट्रिपल ए मीटिंग्स, कृमि दिवस अभियान, सर्वे अभियान कोविड अभियान के भुगतान लंबित हैं। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से कहा गया है जल्द विभिन्न योजनाओं में लंबित आंगनबाड़ी बहिनो का भुगतान कराने के लिये अपने अधीनस्थों को निर्देशित करने का कष्ट करें तथा देरी के लिये जांच करा कर सम्बन्धितों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। ज्ञापन में कहा है आंगनबाड़ियों के शोषण परिपाटी खत्म की जाए। कर्मचारी संघ की ओर से चेतावनी दी गई है यदि लंबित भुगतानों के लिये जल्द कोई कार्यवाही नही हुई तो आंगनबाड़ी संघ सम्बन्धित अफसरों का घेराव किया जाएगा। सीएमओ डॉ उमेश त्रिपाठी ने ज्ञापन लेते हुये आश्वस्त किया है वे मामले को दिखवा कर उचित कार्यवाही करेंगे। ज्ञापन की प्रति मिशन निदेशक,जिलधिकारी एटा,एवम जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रेषित की गई हैं।आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से श्रीमती मीना शर्मा, चंद्रकांता, अंजू सिंह,रेणु शर्मा, रागिनी, कमलेश, राजेश्वरी, उर्मिला, जयंती शर्मा,सुनीता,निर्मला यादव,
अनिता कुमारी आदि ने प्रतिभाग किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks